देवघरः बाबा नगरी देवघर के पावन भूमि पर आज पीएम मोदी पधार रहे है. यहां वे नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट और एम्स हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावे पीएम मोदी करोड़ों के कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. जानकारी के लिए आपको बता दें, देश के अबतक के प्रधानमंत्रियों में पीएम मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के एक दिन पहले यानी 11 जुलाई को पूरे देवघर में लोगों ने एक लाख दिए जलाएं, देवनगरी के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
पूरा शहर केसरिया रंग में रंग गया है. एयरपोर्ट समेत पूरे शहर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वहीं प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एक दिन पहले ही सोमवार की शाम राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर पहुंच गए है. बता दें, राज्यपाल और मुख्यमंत्री आज यानी 12 जुलाई को देवघर के एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे. इसके बाद वे उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.
रांची से देवघर के लिए विमान सेवा जल्द
देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद रांची से देवघर के लिए विमान सेवा जल्द ही शुरू होगी. बता दें, पहले चरण में देवघर से कोलकाता, रांची और पटना के लिए विमान सेवा शुरू करने की योजना है.
कोलकाता के लिए विमान सेवा मंगलवार से शुरू हो रही है. जल्द ही अन्य जगहों पर विमान के उड़ान को लेकर निर्णय लिए जायेंगे. आपको बता दें, रांची और देवघर से प्रतिदिन काफी संख्या में लोग आते-जाते रहते है.
अब देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद विमान सेवा शुरू होते ही लोग आराम से फ्लाइट से बाबा नगरी जा पाएंगे.
बता दें, पीएम मोदी अबतक के ऐसे पहले प्रधानमंत्री होंगे जो देवघर पहुचंकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, कहा जाता है कि आजादी से पहले राष्टपिता महात्मा गांधी बाबा नगरी में दो बार साल 1925 और 1934 में आए थे. और अपनी दूसरी यात्रा में वे बाबा के मंदिर गए थे.
देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद भी दो बार देवनगरी देवघर आ चुके है. वे पहली बार राष्ट्रपति बनने से पहले 1936 में देवघर आए थे वहीं दूसरी बार वे राष्ट्रपति बनने के बाद साल 1952 में देवनगरी आए थे. जब उन्होंने बाबा मंदिर में पूजा की थी. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी तीन बार बाबानगरी आ चुके है राष्ट्रपति रहते हुए वे दो बार यहां आ चुके है. वहीं वर्त्तमान राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद 01 मार्च 2020 में बाबा नगरी देवघर आए थे.
जानें कब-कहां कितने बजे हैं कार्यक्रमः12:35 बजेः देवघर एयरपोर्ट पर आगमन.
12:40 बजे प्रस्थान 12:45 बजे आगमन. कार्यक्रम का स्थान देवघर एयरपोर्ट
12:45 01:45 बजे देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन और नींव का शिलान्यास करेंगे.
01:45 बजे: देवघर एयरपोर्ट से मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे पीएम.
02:20- 02: 45 बजे: बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा,
02: 45 बजे: मंदिर में पीएम मोदी को सीएम सौंपेंगे मोमेंटो.
03:00 बजे: देवघर कॉलेज मैदान पर बने मंच पर पहुंचेंगे पीएम.
04:00 बजे: देवघर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे, वहां से पटना के लिए होंगे रवाना.