बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनावों के बीच आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोकारो जिले के चंदनक्यारी विधानसभा क्षेत्र में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. यह सभा चंदनक्यारी के चंडीपुर मैदान में आयोजित की जा रही है, जहां प्रधानमंत्री 10 विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं से वोट की अपील करेंगे.
पहली बार किसी प्रधानमंत्री का चंदनकियारी दौरा
यह सभा खासतौर पर ऐतिहासिक महत्व रखती है, क्योंकि देश की आज़ादी के 75 वर्षों में यह पहली बार है जब किसी प्रधानमंत्री का आगमन इस दूरदराज और पिछड़े क्षेत्र में हो रहा है. इस अवसर पर चंदनक्यारी क्षेत्र के लोग बेहद उत्साहित हैं, और भारी संख्या में लोग प्रधानमंत्री को नजदीक से देखने और सुनने के लिए सभा स्थल पर पहुंच चुके हैं. चंदनक्यारी के लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उत्साहित हैं. क्षेत्र में प्रधानमंत्री का आगमन ऐतिहासिक होने के कारण लोग इस मौके का भरपूर आनंद लेने के लिए जुटे हुए हैं.
पीएम की सभा को लेकर सिक्योरिटी टाइट
प्रधानमंत्री की सभा को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की टीम ने सभा स्थल की निगरानी पूरी तरह से संभाल ली है, और साथ ही पुलिस जवानों और वरीय अधिकारियों की तैनाती भी की गई है. सुरक्षा जांच को लेकर भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.
सभा स्थल पर सारी तैयारियां पूरी
सभा स्थल पर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मंच की सजावट, ध्वनि व्यवस्था और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. सभा में प्रधानमंत्री मोदी मतदाताओं को न सिर्फ आगामी चुनावों के महत्व के बारे में जागरूक करेंगे, बल्कि वे एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील भी करेंगे.
Also Read: PM Modi Road Show Ranchi : 17 आईपीएस व 4000 जवान रहेंगे तैनात, पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम