रांची : पीएम नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. वह भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जाएंगे. वहां से प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे. वहीं, इसी मौके पर प्रधानमंत्री ट्रिपल आईटी के नए कैंपस का ऑनलाइन शिलान्यास भी करेंगे. इस संबंध में पीएमओ की ओर से ट्रिपल आईटी मैनेजमेंट को पत्र प्राप्त हुआ है. रांची के सांगा में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) के नये कैंपस का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा. बता दें कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के साथ ही झारखंड राज्य का स्थापना दिवस भी है.

जानें कैसा होगा ट्रिपल आईटी का न्यू कैंपस

योजना के तहत 55 एकड़ में लगभग 128 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे ट्रिपल आईटी के स्थायी परिसर में पहले फेज में शैक्षणिक भवन जी प्लस फाइव और प्रशासनिक भवन जी प्लस का निर्माण होगा. ये वास्तुकला पर आधारित अत्याधुनिक भवन होंगे. इनमें सभी आधुनिक सुविधाओं और नवीनतम आवासीय सुविधाओं के साथ 700 विद्यार्थियों के लिए छात्रावास (जी प्लस फाइव) और 300 छात्राओं के लिए छात्रावास (जी प्लस टू) होगा. इसके अलावा निदेशक, रजिस्ट्रार, प्राध्यापकों व संस्थान के पदाधिकारियों के लिए आवासीय परिसर होगा, जो जी प्लस टू होगा. सभी भवनों में चौबीसों घंटे बिजली रहेगी. इसके लिए इलेक्ट्रिसिटी सब-स्टेशन और डीजी प्रतिष्ठान बनेगा ट्रेनेज, सीवरेज, ओवरहेड टैंक, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), यूजी टैंक, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी), रिटेनिंग वॉल, स्टॉर्म वॉटर ड्रेन, सड़कें, वीआरवी / बीआरएफ एयर कंडीशनिंग सिस्टम, सीसीटीवी नेटवर्किंग, फायर फाइटिंग सिस्टम, फायर अलार्म सिस्टम, स्ट्रीट लाइटिंग, लिफ्ट आदि सुविधाएं रहेंगी.

सेकेंड फेज में होंगे ये काम

वहीं, फेज-2 में अतिरिक्त प्राध्यापक व पदाधिकारियों के लिए आवासीय परिसर, स्टाफ क्वार्टर, सामुदायिक केंद्र, मनोरंजक गतिविधि केंद्र आदि का निर्माण होना है. वर्तमान में संस्थान के पास नामकुम स्मार्ट सिटी व बीएसएनएल ट्रेनिंग सेंटर (जुमार पुल के पास) तीन कैंपस उपलब्ध हैं.

इसे भी पढ़ें : केजरीवाल की पेशी से पहले उनके एक और मंत्री के घर पहुंची ईडी, दिल्ली में 9 ठिकानों पर छापेमारी

Share.
Exit mobile version