रांची: राज्य का सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल में सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. मरीजों के इलाज के लिए नए-नए विंग की शुरुआत की जा रही है. जिससे कि मरीजों को इलाज के लिए किसी और हॉस्पिटल में जाने की जरूरत न पड़े. अब रिम्स में 50 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कराया जाना है. जिसका शिलान्यास 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आनलाइन करेंगे. नया क्रिटिकल केयर विंग बना जाने से गंभीर मरीजों का इलाज आसानी से हो जाएगा. वहीं एडमिट मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी. बता दें कि क्रिटिकल केयर का निर्माण प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत किया जा रहा है. अब तक की जानकारी के अनुसार रिम्स कैंपस स्थिति पावर हाउस के पास बनाया जायेगा, क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण होने से गंभीर मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ेगी. वहीं, सीसीयू में आइसोलेशन बेड और वेंटिलेटर बेड भी होंगे. हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा भी होगी.

पहले से चल रहे कई स्पेशियलिटी विभाग

रिम्स में पहले से ही कई स्पेशियलिटी विभाग चल रहे है. जिसमें कार्डियोलॉजी, ओंकोलॉजी, जेरियाट्रिक विभाग शामिल है. इसके अलावा नये ट्रामा सेंटर सह सेंट्रल इमरजेंसी में भी मरीजों का इलाज किया जा रहा है. ये विभाग मरीजों के लिए लाइफलाइन साबित हो रहे है. अब क्रिटिकल केयर विंग मरीजों के लिए जीवनदान देने वाला विभाग साबित होगा. वहीं प्राइवेट हॉस्पिटलों में मरीजों को जाने की नौबत नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक गिरफ्तार, पत्नी समेत अन्य की तलाश जारी

Share.
Exit mobile version