पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को यानि की 19 जून को बिहार दौरे पर हैं. इसको लेकर पीएम सुबह दिल्ली से विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए वह प्राचीन नालंदा महाविहार पहुंच रहे हैं. वहां से सड़क मार्ग होते हुए वह खाजा नगरी सिलाव व कई धर्मों के प्रवर्तकों की कर्मभूमि रही राजगृह होते हुए अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. जिसके बाद वह राजगीर में 16 देशों की साझेदारी से स्थापित अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैम्पस और उसमें बनी 221 संरचनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही वे प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष का अवलोकन करेंगे.

बता दें कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा है. वह नालंदा में करीब ढाई घंटे रहेंगे. इसके बाद वे वापस हेलीकॉप्टर से गया लौटेंगे. फिर गया एयरपोर्ट से विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे. वहीं इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ रहने वाले हैं. उनके आगमन को लेकर गया से नालंदा तक सुरक्षा के कड़े इंतजान किये गये हैं. बता दें कि नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का शिलान्यास 19 सितंबर 2014 को तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया था. अब ठीक 9 साल बाद पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े ‘जीरो नेट कैंपस’ का लोकापर्ण करेंगे. यह 455 एकड़ के क्षेत्र में 1749 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.

Share.
Exit mobile version