गुरुग्राम: 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे के गुड़गांव वाले हिस्से का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर मंगलवार की शाम डीसी निशांत कुमार यादव और पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने जनसभा स्थल का दौरा किया. उन्होंने कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों को लेकर एनएचएआई और भारत सरकार के अधिकारियों से चर्चा की.
डीसी व पुलिस कमिश्नर ने जनसभा के लिए सेक्टर-84 में निर्धारित स्थल का निरीक्षण किया. यहां पर जनसभा से जुड़ी तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अनेक विशिष्टजन भी प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा संबंधी इंतजामों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
एक्सप्रेसवे को चार हिस्सों में बांटकर निर्माण किया गया है, जिनमें दिल्ली एरिया के 10.01 किमी क्षेत्र में दो और हरियाणा क्षेत्र में 18.9 किमी क्षेत्र को भी दो क्षेत्रों में रखा गया है.
नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) देश के पहले शहरी एलिवेटेड हाइवे पर मुंबई एक्सप्रेसवे की तर्ज पर ही टोल टैक्स वसूली की योजना बना रहा है. NHAI द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण की लागत और कुल खर्च के हिसाब से ही टोल रेट तय करने के लिए आकलन कर रहा है. एक उच्च अधिकारी ने संकेत दिया कि यहां दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की तर्ज पर खर्च और लागत के हिसाब से टोल दरें लागू होंगी. दूसरी जरूरी सुविधाओं का खर्च अलग है.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.