नई दिल्ली : भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. लिस्ट में कुल 195 लोकसभा उम्मीदवार हैं. लिस्ट में पीएम मोदी समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में 29 फरवरी को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए थे, जिसकी घोषणा आज हम कर रहे हैं. विनोद तावड़े ने कहा कि पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे.
पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
कहां से कौन लड़ेंगे चुनाव :
राजमहल – ताला मरांडी
दुमका -सुनील सोरेन
गोड्डा -निशिकांत दुबे
कोडरमा – अन्नपूर्णा देवी
रांची – संजय सेठ
जमशेदपुर – विधुत वरन महतो
सिंहभूम – गीता कोड़ा
खूंटी – अर्जुन मुंडा
लोहरदगा – समीर उरांव
पलामू – बी डी राम
हजारीबाग – मनीष जायसवाल
देखें बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट :
1st list of BJP candidate GE to the for Lok Sabha Election 2024 on 02.03.2024