धनबाद : पीएम मोदी को लेकर धनबाद से एक खबर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद आएंगे. बताया गया है कि प्रधानमंत्री यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के रोड शो को लेकर भी विचार विमर्श किया जा रहा है. कार्यक्रम धनबाद हवाई अड्डा पर हो या बलियापुर हवाई अड्डे पर इसको भारतीय जनता पार्टी और प्रशासनिक दृष्टिकोण से निर्णय लिया जाएगा.
इस दौरान वो हर्ल के खाद कारखाने का विधिवत उद्घाटन करेंगे. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है. इसके अलावा पीएम मोदी धनबाद में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेताओं की एक अहम बैठक धनबाद के जिला कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में हुई.
बैठक में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी सांसद पशुपतिनाथ सिंह चंद्रप्रकाश चौधरी राज्यसभा सांसद आदित्य साहू समेत कई विधायक एवं पार्टी के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहें.
घंटों चले बैठक के बाद पीएम मोदी के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया. वहीं पीएम के दौरे को लेकर भाजपाइयों को कमर कसने का निर्देश दिया गया है. इसी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड समेत देशभर में लोकसभा चुनाव की बिगुल फूकेंगे.
बैठक के बाद बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बात नहीं की, जबकि राज्यसभा सांसद आदित्य साहू एवं गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने बताया कि पीएम मोदी की धनबाद आगमन को लेकर भाजपाइयों में उत्साह का माहौल है. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर उनका दौरा अहम है. एक सरकारी कार्यक्रम के बाद वह पार्टी से जुड़े जनसभा को संबोधित करेंगे और इसमें अधिक से अधिक लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंचे भाजपाइयों की यही कोशिश होगी.
बता दें कि पीएम मोदी का 13 जनवरी का धनबाद दौरा रद्द कर दिया गया था. प्रधानमंत्री सिंदरी के हर्ल कारखाना का उद्घाटन करने आने वाले थे. प्रधानमंत्री का दौरा स्थगित होने की सूचना मिलते ही धनबाद, गिरिडीह एवं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रमुख नेताओं की बैठक भी स्थगित कर दी गई थी.
रांची: झारखंड में नई सरकार में मंत्री पद के लिए कांग्रेस विधायकों की सक्रियता तेजी…
पटना: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव हाल के दिनों में चर्चा में…
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
This website uses cookies.