अहमदाबाद : पीएम मोदी आज अपने गृह जनपद में रबारी समाज के सबसे बड़े आस्था के केंद्र वालीनाथ धाम की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे. मेहसाणा स्थित वालीनाथ महादेव के भव्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा गुरुपुष्प अमृत सिद्धि योग में पीएम मोदी के हाथों होगी. इस दौरान देश के कई साधू-संत मौजूद रहेंगे. आयोजकों की ओर से देश के चारों शंकराचार्य को आमंत्रण दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, आज 12.35 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वालीनाथ महादेव मंदिर के समीप हेलिपैड पर उतरेंगे. इसके बाद वे मंदिर के मुख्य गेट से होकर मंदिर तक करीब 1 किलोमीटर तक लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे. दिन के 12.45 बजे प्रधानमंत्री मोदी मंदिर के अंदर करीब 10 मिनट तक दर्शन करने के बाद दोपहर 1.20 बजे मंदिर के समीप बने सभास्थल पहुंचेंगे. यहां करीब 40 मिनट तक एक लाख से अधिक लोगों की सभा संबोधित करेंगे.
एक अनुमान के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पांच लाख लोगों के मौजूद होने का अनुमान है. इस मंदिर की एक और विशेषता है कि पूरे देश के शिव मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन शिवलिंग में होते हैं, लेकिन यहां पर उनका स्वंयमुखा मूर्ति भी है.
विसनगर तहसील के छोटे से गांव तरभ में वालीनाथ महादेव मंदिर 98 धर्मस्तंभों पर सुशोभित है. इस मंदिर की ऊंचाई 101 फीट, लंबाई 295 फीट और चौड़ाई 165 फीट है. मंदिर के निर्माण के लिए 1.45 घनफीट पत्थर का इस्तेमाल किया गया है. बंसी पहाड़ से बने इस अद्भुत शिवालय को देख श्रद्धालु भाव-विभोर हुए बिना नहीं रह सकते हैं.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.