रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को झारखंड आने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 13 जनवरी को धनबाद के सिंदरी स्थित उर्वरक कारखाना हर्ल का उद्धाटन करेंगे लेकिन इसकी अभी तक कोई कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि, पीएम के झारखंड आने की खबर से बीजेपी में नेता व कार्यकर्त्ताओं का उत्साह चरम पर है. 2 महीने के अंदर पीएम का यह दूसरा झारखंड दौरा होने वाला है.
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को भी झारखंड आए थे. पीएम भगवान बिरसा मुंडा की जयंती में पीएम उलिहातू गए थे. पीएम मोदी 14 नवंबर की रात को ही रांची पहुंचे थे. जहां राजभवन में उन्होंने रात्रि विश्राम किया था. 14 नवंबर को पीएम के रांची एयपोर्ट से राजभवन जाने के दौरान तमाम चौक-चौराहों पर लोगों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया था. अगले दिन 15 नवंबर ( झारखंड स्थापना दिवस) के अवसर पर पीएम खूंटी के उतिहातू स्थित भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली गये थे. इस दौरे में प्रधानमंत्री ने झारखंड को 24 हजार करोड़ की सौगात दी थी.