रांची : मौजूदा लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी चौथी बार झारखंड आ रहे हैं. 19 मई को घाटशिला में बीजेपी प्रत्याशी विद्युतवरण महतो के लिए जनसभा होगी, सभा की तैयारी पार्टी की ओर से पूरी कर ली गयी है.
वहीं कल यानी 16 मई को अरविंद केजरीवाल इंडी एलायंस के उम्मीदवार समीर मोहंती के समर्थन में जमशेदपुर में प्रचार करेंगे. कांग्रेस की प्रियंका गांधी 18 मई के बाद झारखंड आ सकती हैं. प्रियंका रांची और धनबाद में रोड शो कर सकती हैं.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा आज झारखंड में
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा आज झारखंड आएंगे. यह उनका दूसरा दौरा है. हिमंत 15 मई को हज़ारीबाग़, कोडरमा और धनबाद संसदीय क्षेत्र में जनसभा करेंगे. हिमंत की जनसभा रजरप्पा के डीएवी मैदान, गिरिडीह के जमुआ विधानसभा ब्लॉक मैदान देवरी और निरसा के चिरकुंडा स्थित श्रमिक कल्याण केंद्र में होगी. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी आज रांची और जमशेदपुर में कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
लक्ष्मीकांत वाजपेयी दोपहर में सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह और रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष महिला लाभुक सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद वे ईचागढ़ विधानसभा और जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, पोटका और जुगसलाई विधानसभा की बैठक में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें: एक युवक पर बदमाशों ने चाकू से किया वार, हालत गंभीर