नई दिल्लीः कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर हुई छापेमारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर (Twitter) निशाना साधा है. भाजपा के आधिकारिक अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो को पीएम ने रिट्वीट करते हुए लिखा “भारत में, ‘मनी हाइस्ट’ स्टोरी की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी डकैतियां 70 वर्षों से प्रसिद्ध हैं और गिनती में आने वाली हैं!’ बता दें कि राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ओडिशा स्थित ठिकाने से बरामद नोटों की गड्डी से भरे अलमारी का वीडियो शेयर किया गया था.

बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की रेड 6 दिसंबर से जारी थी जो आज 12 दिसम्बर को खत्म हुई. धीरज साहू के अलग-अलग ठिकानों से रेड में आईटी के अधिकारियों ने 176 बैग में लगभग 353  करोड़ की नगद राशि बरामद कर ली है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ये छापेमारी कांग्रेस नेता के ओडिशा और झारखंड में स्थित ठिकानों पर की गई थी. जानकारी के अनुसार अब आईटी की ओर से इस पूरे मामले को लेकर सांसद धीरज साहू पर FIR करने की तैयारी की जा रही है. उन्हें कभी भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. वहीं आयकर विभाग ने छापेमारी की जानकारी ईडी (ED) को दे दी है. अब इस पर ईडी की जांच होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: आज भी ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे सीएम, भेजा गया था छठा समन

Share.
Exit mobile version