नई दिल्ली : लोकसभा में मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हुई. संसद के निचले सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अपने विचार रखे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि यह लगातार तीसरा मौका है जब कांग्रेस पार्टी 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि आजकल बच्चे को बहलाने का काम चल रहा है. एनडीए का तीसरी बार सत्ता में आना एक ऐतिहासिक घटना है. आजादी के बाद यह सौभाग्य इस देश को दूसरी बार मिला है. और यह 60 साल बाद आया है. इसका मतलब है कि यह सफलता बहुत मेहनत के बाद मिलती है.
चार राज्यों में एनडीए सफल
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हमारे देश में चार राज्यों में भी चुनाव हुए. इन चारों राज्यों में एनडीए को सफलता मिली है. हमने बहुत बड़ी जीत हासिल की है. ओडिशा ने हमें आशीर्वाद दिया और आंध्र प्रदेश में एनडीए ने क्लीन स्वीप किया है. हम एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश में सरकार बनाएंगे. सिक्किम में एक बार फिर एनडीए ने सरकार बनाई है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हमें बहुत बड़ी जीत मिली है. केरल में इस बार बीजेपी ने अपना खाता खोला है और केरल के हमारे सांसद बड़े गर्व के साथ हमारे साथ बैठते हैं. तमिलनाडु की कई सीटों पर बीजेपी ने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. कर्नाटक, यूपी और राजस्थान में पिछली बार के मुकाबले बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है. आने वाले समय में तीन राज्यों में चुनाव हैं. मैं उन तीन राज्यों के बारे में बात करूंगा जहां चुनाव हो रहे हैं. महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में चुनाव आने वाले हैं. इस लोकसभा चुनाव में हमें इन तीनों राज्यों में पिछले विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा वोट मिले हैं. पंजाब में भी हमारा अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा है और हमें बढ़त मिली है.
देश की जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस देश की जनता ने 2024 के चुनाव में कांग्रेस को जनादेश दिया है और इस देश का जनादेश है कि आप वहां बैठें. विपक्ष में बैठें. और जब बहस खत्म हो जाए तो चीखते-चिल्लाते रहें. कांग्रेस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि वह लगातार तीन बार 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. कांग्रेस के इतिहास में यह तीसरी सबसे बड़ी हार है. उन्होंने कहा कि मैं आपको अपने सामान्य जीवन के अनुभव से बताता हूं. अगर कोई छोटा बच्चा साइकिल पर निकला हो और गिर जाए, साइकिल से गिर जाए, रोने लगे, तो कोई बड़ा उसके पास पहुंचकर कहता है कि देखो चींटी मर गई, चिड़िया उड़ गई, ऐसा करके वो उसका मन बहलाने की कोशिश करते हैं. उसका ध्यान बंटाते हैं और बच्चे का मनोरंजन करते हैं. तो आजकल बच्चे का मनोरंजन करने का काम चल रहा है. और मनोरंजन करने का ये काम आजकल कांग्रेस का इकोसिस्टम कर रहा है.