JoharLive Desk
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार मन की बात में जनता को संबोधित करते हुये कहा कि पानी के विषय ने इन दिनों हिन्दुस्तान के दिलों को झकझोर दिया है। सरकार और एनजोओ जलसंरक्षण के लिए युद्ध स्तर पर कुछ-ना-कुछ कर रहे हैं। इसका शानदार उदाहरण झारखंड का आरा और केरम गांव है। वहीं मेघालय देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने अपनी जल-नीति तैयार की है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार को बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने आगे कहा कि हरियाणा में उन सभी फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिनमें कम पानी की जरुरत होती है और किसान का भी कोई नुकसान नहीं होता है। पीएम ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आपको आसमान के भी पार, अंतरिक्ष में, भारत की सफलता के बारे में, जरुर गर्व हुआ होगा। स्पेस के क्षेत्र में 2019 भारत के लिए बहुत अच्छा साल रहा। वहीं हमारे वैज्ञानिकों ने मार्च में ए-सैट लॉन्च किया था और उसके बाद चंद्रयान-2। कहा कि चंद्रयान-2 मिशन ने एक बार फिर यह साबित किया है कि जब बात नए-नए क्षेत्र में कुछ नया कर गुजरने की हो, तो हमारे वैज्ञानिक सर्वश्रेष्ठ हैं, विश्व-स्तरीय हैं। बता दें कि दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद यह उनका दूसरा रेडियो संबोधन है। ‘मन की बात’ के माध्यम से, मैं देश के विद्यार्थी दोस्तों के साथ, युवा साथियों के साथ एक बहुत ही दिलचस्प प्रतियोगिता के बारे में जानकारी साझा करना चाहता हूँ और देश के युवक-युवतियों को निमंत्रित करता हूं। मैं स्कूलों से, अभिभावकों से, उत्साही आचार्यों और शिक्षकों से, विशेष आग्रह करता हूं कि वे अपने स्कूल को विजयी बनाने के लिए भरसक मेहनत करें।