नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो रही है। इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि देश आजादी का अमृत काल में आगे बढ़ रहा है। भारत को जी20 की अध्यक्षता करने का मौका मिलने पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, दुनिया को देश से उम्मीदें हैं।
पीएम मोदी बोले, आज शीतकालीन सत्र का पहला दिन है। 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे हुए और हम आजादी के अमृत काल में आगे बढ़ रहे हैं। आज हम ऐसे समय में मिल रहे हैं जब भारत जी20 की अध्यक्षता करने जा रहा है। पीएम आगे बोले, जिस तरह से भारत ने वैश्विक समुदाय में जगह बनाई है जिस तरह से भारत से उम्मीदें बढ़ी हैं और जिस तरह से भारत वैश्विक मंच पर अपनी भागीदारी बढ़ा रहा है ऐसे समय में जी-20 प्रेसिडेंसी प्राप्त करना भारत के लिए बहुत बड़ी बात है।
पीएम मोदी ने कहा, इस सत्र में देश को विकास की नई ऊंचाईंयों पर ले जाने के लिए, भारत को आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय करने का प्रयास होगा। उन्होंने आगे कहा, मुझे विशवास है कि सभी राजनीतिक दल चर्चा को और मूल रूप देंगे, अपने विचारों से निर्णयों को नई ताकत देंगे। दिशा को और सपष्ट रूप से उजागर करने में मदद करेंगे।