रांची: परिवर्तन यात्रा के दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज भाजपा है जिसने आदिवासी म्यूजियम बनाने का अभियान शुरू किया है. रांची में भगवान बिरसा मुंडा के नाम म्यूजियम बनाने की शुरुआत हुई है. अगले वर्ष हम भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाएंगे. इस कड़ी में आज का भी कार्यक्रम उसी के लिए समर्पित है. भगवान बिरसा मुंडा को धरती आबा कहते है. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू हुआ है. इसके तहत जिस भी आदिवासी भाई-बहनों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है उन्हें जोड़ा जाएगा. जनजातीय इलाकों में सभी के पास आयुष्मान कार्ड हो, सड़क पहुंचे, मोबाइल कनेक्टिविटी हो, पक्का घर हो, घर में नल से जल हो और रसोई घर में गैस कनेक्शन हो. उन्होंने कहा कि ट्राइबल मार्केटिंग सेंटर बनाए जाएंगे. जिससे कि आदिवासी समाज को बाजार आसानी से उपलब्ध होगा. आदिवासी युवाओं के कौशल विकास पर फोकस होगा. जनजातीय युवा स्किल्ड बनेंगे. जिससे रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के 15 मंत्रालय इस अभियान पर काम करेंगे.
विकास को पटरी से उतार रही झारखंड सरकार
झारखंड सरकार विकास को पटरी से उतारने में लगी है. बच्चा-बच्चा जानता है कि झारखंड के विकास में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी का गठजोड़ बाधा है. जब ये सरकार हटेगी तो झारखंड आगे जाएगा. जब यहां परिवर्तन होगा तो विकास होगा. परिवर्तन यात्रा झारखंड के विकास के लिए एक संकल्प यात्रा है. इस यात्रा को झारखंड के लोगों का आशिर्वाद मिला है. माताओं-बहनों का स्नेह मिला है. आज से झारखंड में परिवर्तन की शुरुआत हो गई है. जल, जंगल, जमीन की हिफाजत के लिए परिवर्तन, बहन-बेटियों की हिफाजत के लिए परिवर्तन जरूरी है. बीजेपी वो पार्टी है जिसने आप सबके साथ मिलकर झारखंड के सपने को देखा और उसे पूरा किया. अटल जी ने झारखंड बनाया था. हम विकास चाहते थे. आदिवासी समाज के सपने को पूरा करना चाहते थे. इन सपनों को पूरा करने में हमारी लड़ाई आरजेडी जैसी पार्टी से थी. आरजेडी ने झारखंड को लूट का केंद्र बना रखा था. इस इलाके को अपराधियों और माफिया का सेफ हाउस बना रखा था. आरजेडी को दिल्ली से कांग्रेस सह दे रही थी. आज जेएमएम भी आरजेडी-कांग्रेस के रंग में रंग गई है. आज कांग्रेस के इको सिस्टम ने जेएमएम पर कब्जा कर लिया है. भाषा बदली, चरित्र बदला और अब झारखंड की आत्मा को बदलने चले है.
राज्य में मची है खुली लूट
जल, जंगल, जमीन के नाम पर आदिवासियों से वोट लेने वाले खुली लूट करेंगे. आज प्रदेश सरकार में जमीन दलालों की तूती बोल रही है. आदिवासी और सेना की जमीन लूट रही है. कोयले की खुली लूट चल रही है. बालू की लूट, खनिज की लूट. ये लोग गरीबों के नाम पर आदिवासियों के नाम योजनाएं तो निकालते है और उसका पैसा भी खा जाते है. अबुआ आवास योजना, मईयां योजना भ्रष्टाचार का ठिकाना बन गई है. प्रदेश सरकार के संरक्षण में पेपर लीक कराने वाले गिरोह चल रहे है. लाखों रुपए में एक-एक पेपर बेचकर यहां के युवाओं का हक मारा जा रहा है. पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. ये जो सरकार झारखंड में चल रही है वह युवा और जनता का भला कर सकती है क्या. ये लोग गरीब के राशन का पैसा डकार रहे है. पानी का पैसा हड़प रहे है. जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार कर रही है. पैसे की ऐसी बंदरबांटहो रही है कि जेएमएम और कांग्रेस वाले घोटालों का मैराथन कराने में लगे है.

विदाई के समय बढ़ी भ्रष्टाचार की स्पीड
मैंने सुना है कि जब इनकी विदाई होने को है तो भ्रष्टाचार की स्पीड भी बढ़ा दी है. पिछले दो हफ्तों में हजारों ट्रांसफर हुए है. इस उयद्योग में करोड़ों रुपए का खेल जेएमएम ने किया है. मैं बताना चाहता हूं कि ये खेल ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है. जल्द ही राज्य में सरकार भी बदलेगी और लूट का हिसाब भी होगा. पाई-पाई का हिसाब होगा. जेएमएम को वो लोग चला रहे है जो झारखंड की पहचान को बदलना चाहते है. सदियों पुरानी पहचान को मिट्टी में मिलाना चाहते है. कांग्रेस में बैठे इनके आका आदिवासियों को अल्पसंख्यक बनाना चाहते है.

Share.
Exit mobile version