अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं. राज्य में 60,000 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने और काम शुरू करने के लिए पीएम मोदी आज गुजरात पहुंचे.
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जहां वैश्विक डेयरी क्षेत्र प्रति वर्ष 2 प्रतिशत की दर से विकास कर रहा है, वहीं भारत का डेयरी क्षेत्र 6 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. वह अहमदाबाद में अमूल ब्रांड के मालिक गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के स्वर्ण जयंती समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि डेयरी क्षेत्र में महिलाओं के नेतृत्व में विकास हुआ है, उन्होंने कहा कि महिलाएं देश के डेयरी क्षेत्र की रीढ़ हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा, “50 साल पहले गुजरात के गांवों ने मिलकर जो पौधे लगाए थे, वे आज एक विशाल वट वृक्ष बन गए हैं और इस विशाल वट वृक्ष की शाखाएं देश-विदेश तक फैल गई हैं. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ की स्वर्ण जयंती पर आप सभी को शुभकामनाएं.” उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही है.