धनबाद : पीएम मोदी ने धनबाद के सिंदरी में बने हर्ल खाद कारखाने का उद्घाटन समेत 35747 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूरिया के मामले में भारत आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहा है. इस दौरान पीएम ने कहा कि धनबाद के सिंदरी में बने हर्ल खाद कारखाने से प्रत्यक्ष रूप से एक हजार और अप्रत्यक्ष रूप से 20,000 से अधिक लोगो को रोजगार मिलेगा. केंद्र सरकार झारखंड के विकास के साथ है.

पीएम ने कहा कि सिंदरी उर्वरक कारखाना मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद में कहा कि आज यहां सिंदरी उर्वरक कारखाने का लोकार्पण किया गया है. मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खास कारखाने को जरूर शुरू करवाउंगा. नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में हमने जनजातीय समाज, गरीबों, युवाओं और महिलाओं को अपनी प्राथमिकता में रखते हुए झारखंड के लिए काम किया है. हमें 2047 से पहले अपने देश को विकसित बनाना है. आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में से एक है.

35,700 करोड़ की योजनाएं

पीएम ने 900 करोड़ के लागत से निर्मित हर्ल खाद कारखाना का लोकार्पण किया. साथ ही 35 हजार 700 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया गया. जिसमें रेलवे सहित अन्य योजनाएं शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में 360 लाख एमटी यूरिया की जरूरत होती है. जब 2014 में केंद्र में एनडीए की सरकार बनी तो उस वक्त देश में 225 एमटी ही यूरिया का उत्पादन होता था. इस वजह से यूरिया का आयात करना पड़ता था. इसलिए सिंदरी के बंद खाद कारखने को फिर से शुरू कराने और देश को यूरिया के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया था. सरकार के प्रयासों से अब 310 एमटी यूरिया का उत्पादन हो गया है. इससे न सिर्फ पैसे की बचत होगी, बल्कि किसानों की जरूरतें भी पूरी होगी.

ये है मुख्य विकास परियोजनाएं

प्रधानखांटा-पाथरडीह बाजार-भोजूडीह लाइन का दोहरीकरण होगा. पीएम मोदी ने 350 करोड़ की लागत से इस लाइन का दोहरीकरण कार्य की शुरुआत की. 63 करोड़ की लागत से सिंदरी मार्शलिंग यार्ड का रिमॉडलिंग कार्य किया गया है, जो कि क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. 167 करोड़ की लागत से इस रेल सेक्शन का दोहरीकरण कार्य किया गया है, जो कि रेल सुविधा को मजबूत करेगा. 479 करोड़ की लागत से इस लाइन कार्य को पूरा किया गया है, जो कि क्षेत्र के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. सोननगर से अंडाल तक रेललाइन 12334 करोड़ की लागत से निर्माण किया गया है, जो कि क्षेत्र के पर्यटन और वाणिज्यिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा.

झारखंड रेल क्रांति की ओर अग्रसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज झारखंड रेल क्रांति की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन का शिलान्यास हुआ. इस रेल लाइन के शिलान्यास से चंद्रपुरा-धनबाद को नया रूट उपलब्ध होगा, जिससे भूमिगत आग की समस्या का समाधान हो सकेगा. इसके अलावा देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन की शुरुआत से बाबा बैद्यनाथधाम और कामाख्या मंदिर एक-दूसरे से जुड़ जाएंगे. इसके अलावा वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे से झारखंड के विकास को उड़ान मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस वे से किसानों को अपनी उपज को देश के कोने-कोने भेजने में सुविधा मिलेगी.

 

इसे भी पढ़ें: बिहार बोर्ड की 10वीं-12वीं की आंसर कॉपी का चेकिंग शुरू, जानें कब आएगा रिजल्ट

Share.
Exit mobile version