मोतिहारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में विपक्ष पर जमकर बरसे. कहा चौथे चरण में इंडी गठबंधन का पूरी तरह से पतन हो गया है. चार जून की हार को देख इंडी गठबंधन की बैखलाहट बढती जा रही है. अब ये लोग मोदी की योजना पर सवाल उठा रहे हैं. पीएम ने कहा मैंने तय कर लिया है कि किसी गरीब के घर का चूल्हा नहीं बुझने दूंगा. मैं जानता हूं कि एक मां पर क्या गुजरती है जब उसके बच्चे रात को भूखे सोते हैं. इसलिए हम गरीबों को मुफ्त राशन देते हैं और आगे भी देते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी ने तय किया कि अब किसी मां को अपना दर्द छुपाने की जरूरत नहीं है. आपका बेटा अस्पताल में बैठा है. आपकी बीमारी का खर्च आपका बेटा उठाएगा. मोदी का जन्म गरीबों की सेवा के लिए ही हुआ है. मोदी सिर्फ गरीबों के लिए काम करेगा.
“Congress, its allies destroyed lives of 3-4 generations”: PM Modi
Read @ANI Story | https://t.co/i1uJdQvBRf#Congress #PMModi #LoksbhaElection pic.twitter.com/KBurITL2be
— ANI Digital (@ani_digital) May 21, 2024
केंद्र में हो मजबूत सरकार
पीएम मोदी ने कहा कि “मैं केंद्र में एक मजबूत सरकार चाहता हूं. आपके बच्चों के भविष्य के लिए यह सरकार जरूरी है. आपके सपनों को पूरा करने के लिए एक मजबूत सरकार की जरूरत है. इसलिए, आज मैं पूज्य बापू की जन्मस्थली गुजरात से, पूज्य बापू की कर्मस्थली पर आपका आशीर्वाद लेने आया हूं. मैं जहां भी जा रहा हूं, एक ही आवाज फिर से मोदी सरकार सुनाई दे रही है.
4 जून को इंडी गठबंधन के इरादों पर होगा सबसे बड़ा हमला
पीएम ने कहा कि 4 जून को इंडी गठबंधन के इरादों को सबसे बड़ा झटका लगेगा. ये हमला होगा देश में भ्रष्टाचार पर होगा, ये हमला होगा तुष्टीकरण की राजनीति पर होगा, ये हमला टुकड़े-टुकड़े गैंग पर होगा, ये हमला समाज में कहर बरपा रही गंदी सोच पर होगा, ये हमला सनातन को गाली देने वाले विकृत मानसिकता वाले लोगों पर होगा.
कई पीढ़ियों का जीवन कांग्रेस ने बर्बाद किया
पीएम मोदी ने कहा कि बापू ने चंपारण में सत्याग्रह और स्वच्छाग्रह का प्रयोग किया. इससे प्रेरणा लेकर कांग्रेस को आजादी के बाद आंदोलन शुरू करनी चाहिए था. बापू के स्वच्छता अभियान को देश में संस्कार बनाकर हमें उन्हें श्रद्धांजलि देने का अवसर मिला. लेकिन, सत्ता में आने के बाद उन्होंने बापू के आदर्शों, नैतिकता और विचारों को त्याग दिया. उन्होंने अपना सारा ध्यान केवल एक ही परिवार पर दिया. कांग्रेस और उसके साथियों ने मिलकर 60 साल तक देश को बर्बाद किया है. तीन-चार पीढ़ियों का जीवन बर्बाद हो गया. जब आपने गरीब मां के बेटे को सेवा का मौका दिया तो उसने हर घर में शौचालय पहुंचा दिया. इसके बाद पीएम मोदी ने विकास योजनाएं गिनाईं.
इसे भी पढ़ें: विधायक शिल्पी नेहा ने ग्रामीणों संग की बैठक, बोली-लोकसभा चुनाव देश के संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव