रांची : पीएम मोदी ने बंग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि जब हाईकोर्ट में ये बात सामने आयी तो इन्होंने घुसपैठ होने की बात मानी नहीं. इससे पता चलता है कि सरकारी तंत्र में ही घुसपैठ हो गया. अगर अभी इसे नहीं रोका गया तो आदिवासियों की जनसंख्या सिकुड़ जाएगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से आयोजित जनसभा को गढ़वा में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि JMM-कांग्रेस-RJD ने तुष्टिकरण की नीति को चरम पर पहुंचा दिया है. ये तीनों दल सामाजिक ताना-बाना तोड़ने पर आमादा हैं, ये तीनों दल घुसपैठिया समर्थक हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोट पाने के लिए ये इन घुसपैठियों को पूरे झारखंड में बसा रहे हैं.

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हेमंत सरकार को घेरा

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और सांसद सभी भ्रष्टचार में लिप्त हैं. यहां के सांसद के ठिकानों से नोटों के पहाड़ मिले. इन्होंने तो आपके पानी के नल तक को नहीं छोड़ा. इन्होंने केंद्र सरकार द्वारा भेजे गये पैसे को अपने जेब में भर लिया.

झामुमो, कांग्रेस राजद की घोषणाओं में न फंसे

आज इनलोगों ने अफवाह फैलाने का धंधा बना रखा है. उनकी बातों में मत फंसना. उन्होंने जेएमएम पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने पीएम किसान नीधि अफवाह फैलाने का काम किया. हमने अकेले गढ़वा के किसानों के खातों 6 सौ करोड़ रुपये भेजने का काम किया है. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने हिमाचल प्रदेश में तबाह करके रख दिया है. उन्होंने अपील की है कि इनके घोषणाओं के झांसे में न फंसे.

https://x.com/narendramodi/status/1853321925717536863

Share.
Exit mobile version