रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 नवंबर को रांची में प्रस्तावित रोड शो के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था की कमान झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर और एसपीजी के वरिष्ठ अधिकारी सुरेश के हाथों में है. इस विशाल कार्यक्रम में पीएम की सुरक्षा के लिए 17 आईपीएस अधिकारी और 4000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एडीजी लाठकर के नेतृत्व में तीन आइजी, तीन डीआइजी, 11 एसपी और अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर हिनू चौक, बिरसा चौक, कटहल मोड़, पिस्का मोड़, ओटीसी मैदान और न्यू मार्केट चौक तक के मार्गों पर की गई है.
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौक तक सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा. सुरक्षा बल हर मोड़ और चौराहे पर तैनात रहेंगे, जबकि रोड शो के बाद पीएम के काफिले के रूट के आसपास हरमू रोड, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक और हिनू चौक जैसे स्थानों पर भी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.
प्रधानमंत्री के काफिले के रूट में सुरक्षा के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. उच्चतम सुरक्षा के तहत, बहुमंजिला इमारतों पर हथियारबंद गार्डों को तैनात किया जाएगा, जो किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत प्रतिक्रिया कर सकेंगे. पुलिस और ट्रैफिक कर्मी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेंगे, साथ ही पीएम के काफिले की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी.
रांची में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो से पहले शनिवार को रिहर्सल किया गया, जिसमें काफिले के मार्ग का पूरी तरह से निरीक्षण किया गया. रिहर्सल के दौरान पीएम के काफिले की यात्रा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक, एचईसी गेट, अरगोड़ा चौक, कटहल मोड़, पंडरा बाजार और ओटीसी ग्राउंड तक की गई. रिहर्सल में सुरक्षा अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को सुरक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश दिए.
प्रधानमंत्री के आगमन और रोड शो के दौरान सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. पुलिस और सुरक्षा बलों की पूरी रणनीति प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए बनाई गई है.
प्रधानमंत्री मोदी आज दिन के 12 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से ही वे बोकारो के लिए रवाना हो जायेंगे. पीएम का हेलीकॉप्टर दिन के 12:45 बजे बोकारो हेलीपैड पर उतरेगा. जहां चंदनकियारी विधानसभा में वह दोपहर 1:45 बजे तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 1:55 पर प्रधानमंत्री बोकारो से गुमला के लिए रवाना हो जायेंगे. 3:05 बजे पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर गुमला में लैंड करेगा. और वे वहां भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 4:15 में रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लौट आयेंगे और रांची में रोड शो करेंगे. पिस्का मोड़ स्थित ओटीसी मैदान से प्रधानमंत्री का रोड शो 4:55 बजे शुरू होगा. लगभग डेढ़ घंटे रांची में रुकने के बाद 6:35 बजे प्रधानमंत्री का विशेष विमान रांची से प्रस्थान कर जायेगा.
Also Read: राजधानी का यह इलाका नो फ्लाइंग जोन घोषित, SDM ने निकाला आदेश
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.