PM Modi Road Show : आज दोपहर बाद घर से निकलने से पहले चेक कर लें ट्रैफिक प्लान, कई मागों पर लगा प्रतिबंध
रांची: 10 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची शहर में प्रस्तावित रोड शो के मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. सुरक्षा और सुव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रांची प्रशासन ने कई मार्गों पर प्रतिबंध और डाइवर्जन लागू किया है.
यातायात व्यवस्था में प्रमुख बदलाव
मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध
10 नवंबर 2024 को अपराह्न 02:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक रांची शहर में सभी प्रकार के छोटे और बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
सड़क मार्गों पर सीमित आवागमन
अपराह्न 04:30 बजे से रात्रि 07:00 बजे तक एयरपोर्ट से हिनू चौक, हिनू चौक से एचईसी गेट, एचईसी गेट से अरगोड़ा चौक, अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़, सहजानंद चौक से न्यू मार्केट चौक तथा पंडरा बाजार चौक से पिस्का मोड़ तक आने-जाने वाले वाहन के लिए मार्गों का उपयोग न्यूनतम किया जाए. इन मार्गों पर यातायात प्रवाह को नियंत्रित किया जाएगा.
वैकल्पिक मार्गों का उपयोग
रांची शहर में प्रवेश करने के लिए सामान्य वाहन बूटी मोड़ रिंग रोड, बोडेया रिंग रोड, कांके रिंग रोड, और रामपुर रिंग रोड का उपयोग कर सकते हैं.
रांची से बाहर जाने के लिए वाहन कांके रिंग रोड, बोडेया रिंग रोड, बूटी मोड़ रिंग रोड, और रामपुर रिंग रोड से होते हुए जा सकते हैं. इसके अलावा रांची, कांटाटोली से बुटी मोड़ रोड, कांटाटोली से नामकुम रोड और पुरानी हाईकोर्ट से घाघरा रोड का उपयोग किया जा सकता है.
एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग
10 नवंबर 2024 को अपराह्न 04:30 बजे के बाद एयरपोर्ट जाने वाले वाहन पुराना हाईकोर्ट से घाघरा रोड, हेथु वस्ती होते हुए सीधे एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं.
अन्य मार्गों पर भी किए गए बदलाव
जरूरत के अनुसार, सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुछ अन्य मार्गों को अल्प समय के लिए डाइवर्ट या स्टॉप किया जा सकता है. यात्रीगण को सलाह दी जाती है कि वे यातायात में हो रहे परिवर्तनों और मार्गों के बारे में पहले से जानकारी प्राप्त करें. रांची प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे यात्रा करने से पहले इन परिवर्तनों का ध्यान रखें और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें.