बनारस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस से किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का पैसा जारी कर दिया. इसके साथ ही देश के करीब 9.3 करोड़ किसानों के खातों में 17वीं किस्त के 2000 रुपये डीबीटी के जरिए सीधे ट्रांसफर हो गये. इस मौके पर लोगों के संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि हमने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत किसान, नौजवान, महिला, गरीब सशक्तिकरण से की है. सरकार बनते ही किसान और गरीब परिवार से जुड़ा फैसला लिया गया है. करोड़ों किसान हमारे साथ जुड़े हुए हैं. देश भर के करोड़ों किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि के 20 हजार करोड़ रुपये पहुंचे हैं. कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम बन चुका है. अब तक 3.25 लाख करोड़ रुपये जमा कर चुके हैं. वाराणसी में किसानों के खातों में 700 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. पीएम किसान निधि का सही लाभार्थी तक सम्मान पहुंचाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है.
लोकसभा चुनाव में भारत ने रचा इतिहास
मोदी ने कहा कि इस देश में हुए चुनावों में 64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान किया. पूरी दुनिया में इससे बड़ा मतदान कहीं नहीं होता. जहां इतनी बड़ी संख्या में जनता वोटिंग में हिस्सा लेती हो. जी 7 के सारे देशों के सारे मतदाताओं को मिला दें तो भारत के वोटर की संख्या उनसे डेढ़ गुना ज्यादा है. यूरोप के तमाम देशों को जोड़ दें, यूरोपियन यूनियन के सभी मतदताओं को जोड़ दें, तो भी भारत के मतदाताओं की संख्या ढाई गुना ज्यादा है. कहा कि इस चुनाव में 31 करोड़ महिला मतदाताओं ने हिस्सा लिया. जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है और अमेरिका की पूरी आबादी के आसपास है. भारत के लोकतंत्र की यही खूबसूरती और यही ताकत पूरी दुनिया को आकर्षित और प्रभावित करती है.
3 करोड़ कृषि सखी दीदी बनाने का लक्ष्य
पीएम ने कहा कि माताओं-बहनों को हर योजना से जोड़ा जा रहा है. नमो ड्रोन दीदी और कृषि सखी दीदी ऐसा ही कार्य है. ये अभियान 3 करोड़ कृषि सखी दीदी बनाने में मदद करेगा. कहा कि आशा कार्यकर्ता के रूप में बहनों का काम देखा है. बैंक सखी के रूप में डिजिटल इंडिया बनते देखा है. अब कृषि सखी के रूप में कृषि को बढ़ते हुए देखाना है. इसी के तहत 30 हजार स्वयं सहायता समूहों को कृषि सखी के प्रमाण पत्र दिए गए हैं. ये सेवा 12 राज्यों में शुरू हुई है. आने वाले समय में पूरे देश को इस अभियान को जोड़ा जाएगा.
बनारस के मतदाताओं का आभार
मोदी ने कहा कि मैं बनारस के हर मतदाता का भी लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं. बनारस के लोगों के लिए गर्व की बात है. काशी के लोगों ने सिर्फ एमपी नहीं तीसरी बार पीएम भी चुना है. आप लोगों को डबल बधाई. इस चुनाव ने जो जनादेश दिया है, उसने एक नया इतिहास रचा है. दुनिया के लोकतांत्रिक देशों में बहुत कम देखा गया है कि कोई चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करे, लेकिन इस बार भारत की जनता ने ये भी करके दिखाया है.
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…
This website uses cookies.