नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्रिपरिषद की आखिरी औपचारिक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत 2047’ के विजन डॉक्यूमेंट पर विचार-मंथन सत्र की अध्यक्षता की. सरकारी सूत्रों से पता चला कि मंत्रियों ने अगले 5 वर्षों के लिए विस्तृत कार्य योजना पर चर्चा की. यह बैठक भारतीय जनता पार्टी द्वारा 16 राज्यों की 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के एक दिन बाद हुई है और वह तीसरी बार सत्ता में आने के लिए आश्वस्त दिख रही है.
सरकार के सूत्रों ने कहा कि मंत्रियों ने मई 2024 में नई सरकार के गठन के बाद त्वरित कार्यान्वयन के लिए पहले 100 दिनों की कार्य योजना पर चर्चा की. भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने की उम्मीद है. 2024 अब कभी भी और इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने की उम्मीद है. बता दें कि विकसित भारत विज़न का खाका दो साल की लंबी तैयारी के चरण के बाद तैयार किया गया था, जिसमें मंत्रालयों, राज्य सरकारों, शिक्षाविदों, उद्योग निकायों, नागरिक समाज और वैज्ञानिक संगठनों के बीच व्यापक विचार-विमर्श किया गया था.
ये भी पढ़ें: साइबर पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, 11 मोबाइल व 13 सिम बरामद
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव : मतदाता सूची में नाम चेक करने के लिए कल से चलेगा अभियान