जामताड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दुमका आये थे. यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने नाला के सरेशकुंडा निवासी बनलता घोष की पेंटिंग की तारीफ की. पीएम के कार्यक्रम स्थल पर बनलता घंटों अपनी ड्राइंग लेकर खड़ी थी. इसी दौरान पीएम की नजर उसपर पड़ी. पीएम ने बनलता की पेंटिंग, उसकी मेहनत और धैर्य की तारीफ की. कहा “बेटी की ड्राइंग मुझ तक पहुंचाई जाए, बेटी तुम अपना पता ड्राइंग के पीछे लिख दो. मैं तुम्हें चिट्ठी भेजूंगा. आपकी सद्भावना के लिए बहुत बहुत धन्यवाद बेटी. परमात्मा तुमको बहुत शक्ति दें.”

पीएम को अपना आदर्श मानती हैं बनलता

बनलता घोष दुमका में एमए की पढाई कर रही है. इस संबंध में उन्होंने ने कहा कि उसको जैसे ही पता चला कि मोदी जी का कार्यक्रम दुमका में आयोजित होने वाला है तभी उसको पीएम की पेंटिंग बनाने का विचार मन में आया और उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर पेंटिंग तैयार की. बनलता ने आगे बताया कि वो वो पीएम मोदी कोअपना आदर्श मानती हैं. कहा कि मोदी जी को मेरी पेंटिंग अच्छी लगी इससे मुझे बहुत खुशी हुई.

Share.
Exit mobile version