ओडिशा : लोकसभा चुनाव को लेकर रैलियों का दौर जारी है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओडिशा में एक रैली को संबोधित किया. बरहामपुर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नबरंगपुर की रैली में झारखंड में हो रही ईडी छापेमारी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आपके पड़ोसी राज्य झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे.’ इससे पहले बेरहामपुर में पीएम मोदी ने कहा कि कल मैं भगवान राम की नगरी अयोध्या में था, वहां मैंने अयोध्या का दौरा किया. आज मैं भगवान जगन्नाथ की धरती पर हूं और आशीर्वाद लेने आया हूं.

 पीएम मोदी ने ओडिशा की जनता से मांगा मौका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “जैसे त्रिपुरा को 30 साल से ज्यादा के कम्युनिस्ट और कांग्रेस के शासन ने तबाह कर दिया. वहां के लोगों के भाजपा को जिताया और पांच साल में लोगों ने काफी काम किया और अब त्रिपुरा तेज गति से विकास कर रहा है. उत्तर प्रदेश कानून-व्यवस्था के लिए बदनाम हो चुकी थी, हमें मौका दिया योगी जी बैठे और आज उत्तर प्रदेश विकास कर रहा है.”

इसे भी पढ़ें: नशे के कारोबार के खिलाफ रामगढ़ पुलिस की कार्रवाई, बड़ी मात्रा में अवैध शराब और महुआ जब्त

 

Share.
Exit mobile version