धनबाद : आईआईटी-आईएसएम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियाज टेकेड चिप्स फॉर विकसित भारत कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग पेनमैन ऑडिटोरियम में निदेशक प्रो. जेके पटनायक की उपस्थिति में आयोजित की गई. मौके पर उपस्थित प्रो. धीरज कुमार, उप निदेशक और अन्य डीन, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, अधिकारी और कर्मचारीगण सभी ने पीएम के सम्बोधन को सुना. इस अवसर पर आईआईएससी बैंगलोर के संकाय सदस्य और एजीएनआईटी सेमीकंडक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक प्रोफेसर मयंक श्रीवास्तव ने भारत के नेतृत्व के लिए एक दृष्टिकोण विषय पर एक व्याख्यान दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर सुविधाओं की आधारशिला रखी.
आईआईटी आईएसएम के निदेशक प्रोफेसर जेके पटनायक ने कहा कि भारत के लिए आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है. देश के उज्ज्वल भविष्य की तरफ एक बहुत बड़ा मजबूत कदम हैं.
इसे भी पढ़ें: विश्व किडनी दिवस पर एशियन हॉस्पिटल में लगेगा नि:शुल्क जांच शिविर