रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी जमशेदपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे और गोपाल मैदान में प्रदेश भाजपा की सभा में भाग लेंगे. इसके अलावा उनका एक रोड-शो भी आयोजित किया जाएगा. पीएम मोदी लगभग 6 घंटे तक झारखंड में रहेंगे. इस बीच प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर राजधानी रांची से जमशेदपुर तक हाई अलर्ट पर सिक्योरिटी है. यह दौरा झारखंड में विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है और पीएम मोदी की यात्रा से संबंधित सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 8:45 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे. जमशेदपुर पहुंचने पर वे सोनारी हवाई अड्डे से टाटानगर रेलवे स्टेशन तक जाएंगे, जहां वह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही वे 21 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. जमशेदपुर में पीएम मोदी का आधे घंटे का रोड-शो भी होगा, जिसमें वे गोपाल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के समापन के बाद पीएम मोदी दोपहर 1:45 बजे रांची लौटेंगे और फिर उनका अगला गंतव्य अहमदाबाद होगा.
आज आएंगे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज यानी शनिवार को ही रांची पहुंचेंगे. वे पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे और रांची में रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वे स्पेशल ट्रेन से जमशेदपुर चले जाएंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जमशेदपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है. 3000 से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई है, जिसमें विभिन्न जिलों और प्रशिक्षण केंद्रों से 115 इंस्पेक्टर, 650 सब-इंस्पेक्टर, 2550 पुरुष लाठी बल, 250 महिला लाठी बल, 250 सशस्त्र बल, 100 अतिरिक्त यातायात जवान, बीडीडीएस की दो टीम, आतंकवाद निरोधी दस्ता की तीन हीट टीम, टीयर गैस की दो टीम और दो कंपनी रैप शामिल हैं.
Also Read : पीएम मोदी की रैली से पहले जम्मू-कश्मीर में दो जगह मुठभेड़, बारामूला में 3 आतंकी हुए ढेर