रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 अक्टूबर को झारखंड के हजारीबाग पहुंचे. यहां मटवारी गांधी मैदान में आयोजित बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह को संबोधित करेंगे. वहीं, 83,300 करोड़ की विभन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ समेत अन्य मंच पर मौजूद हैं. इस बीच प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर राजधानी रांची से लेकर हजारीबाग कार्यक्रम स्थल तक सिक्योरिटी हाई अलर्ट पर है. एक ओर जहां रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र को No Drone Zone घोषित किया गया है. वहीं, हजारीबाग कार्यक्रम स्थल से लेकर एयरपोर्ट के चारों तरफ पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

10 आईपीएस समेत 4000 फोर्स सुरक्षा में तैनात

पीएम मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर रांची से हजारीबाग तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से 10 आईपीएस (एक डीआईजी रैंक व 9 एसपी/कमांडेंट रैंक), 44 डीएसपी, 100 इंस्पेक्टर समेत 4000 फोर्स की तैनाती हुई है. सुरक्षा के मद्देनजर एक दिन पूर्व से हर जगहों पर सुरक्षा बल तैनात हैं. ड्यूटी के दौरान किसी भी पदाधिकारी की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी.

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान

पीएम मोदी 83,300 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे, जिसका बजट 79,150 करोड़ रुपये से अधिक है. यह अभियान 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 549 जिलों और 2,740 ब्लॉकों में 5 करोड़ से अधिक जनजातीय लोगों को लाभान्वित करेगा.

40 एकलव्य आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन

मोदी 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे और 2,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 25 ईएमआरएस की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा, पीएम-जनमन के तहत 1360 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

Also Read: गया पितृ पक्ष मेले में बड़ा हादसा, दो लोगों की मौत, मचा हड़कंप

Share.
Exit mobile version