अबू धाबी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात में बने पहले हिन्दू मंदिर का बुधवार को उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने विशेष पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया. वहीं विश्व में बने बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) के करीब 1500 मंदिरों में एक साथ आरती की गई. बता दें कि यूएई के अबू धाबी में बने इस मंदिर का निर्माण गुजरात व राजस्थान के कारीगरों द्वारा 25,000 से अधिक पत्थर के टुकड़ों से किया गया है. इसे तैयार करने के लिए बड़ी संख्या में राजस्थान से गुलाबी बलुआ पत्थर लाया गया है. उद्घाटन के दौरान महंत स्वामी केशवजीवनदासजी ने पीएम नरेंद्र मोदी को विशेष कमल वाली माला पहनाई. वहीं इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी पहुंचे.
क्या है मंदिर की खासियत
बता दें कि यह भव्य मंदिर यूएई का पहला और पश्चिम एशिया का सबसे बड़ा मंदिर है. मंदिर के दोनों ओर भारत से लाए गए गंगा और यमुना नदी का पवित्र जल बहता है. वहीं जिस ओर गंगा का जल बहता है उधर एक एम्फीथिएटर का निर्माण किया गया है जो वाराणसी के घाट जैसा दिखता है. वहीं मंदिर के आगे वाले हिस्से पर बलुआ पत्थर के उत्कृष्ट संगमरमर की नक्काशी की गई है. ये कलाकृतियाँ गुजरात व राजस्थान के कारीगरों द्वारा 25,000 से अधिक पत्थर के टुकड़ों से तैयार की गई हैं. वहीं इसके निर्माण के लिए बड़ी संख्या में राजस्थान से गुलाबी बलुआ पत्थर लाया गया है.
ये भी पढ़ें: 23 फरवरी से जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट, जाने क्या है टिकट की कीमत