ओडिशा : पीएम मोदी ने शनिवार को संबलपुर में आईआईएम के स्थायी परिसर का उद्घाटन किया. इसे 400 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. प्रधानमंत्री ने संबलपुर में 68 हजार करोड़ रुपये की 18 परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया. समारोह में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राज्यपाल रघुवर दास और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे.
#WATCH | Odisha: Prime Minister Narendra Modi inaugurates and lays the foundation stone of 18 projects worth Rs 68,000 crores, in Sambalpur. pic.twitter.com/QNU4kfOqJD
— ANI (@ANI) February 3, 2024
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, हम ओडिशा को शिक्षा और कौशल विकास का हब बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. बीते दस वर्षों में राज्य को समर्पित शैक्षणिक संस्थान ओडिशा के युवाओं के जीवन को बदल रहे हैं. चाहे आईआईएसईआर बेरहामपुर हो या रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान..ओडिशा के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए कई शीर्ष श्रेणी के संस्थान प्रदान किए गए हैं.
इन परियोजनाओं की रखी आधारशिला
प्रधानमंत्री ने बिजली, सड़क और रेलवे से जुड़ी कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया. आईआईएम परिसर की आधारशिला पीएम मोदी ने 2021 में रखी थी. पीएम मोदी ने पुरी-सोनपुर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखा. इसे क्षेत्र में संपर्क में सुधार होगा. उन्होंने झारसुगुडा मुख्य डाक कार्यालय की हेरिटेज बिल्डिंग को भी राष्ट्र को समर्पित किया.
इसे भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी जयसवाल का दोहरा शतक, मजबूत स्थिति में भारत