रामगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को धनबाद के सिंदरी में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में देश को 35,700 करोड़ की लागत वाली उर्वरक, रेल, बिजली, कोयला क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास किया. वहीं इसमें सीसीएल बरकासयाल क्षेत्र की बिरसा परियोजना अंतर्गत नोर्थ उरीमारी साइलो सीएचपी भी शामिल रहा. जिसका उद्घाटन सिंदरी से ऑनलाइन किया गया. वहीं उरीमारी के बिरसा परियोजना में बने सीएचपी (कोल हैंडलिंग प्लांट) की लागत 292 करोड़ है. वहीं इसकी क्षमता 7.5 मिलियन टन प्रति इयर है. इधर उद्घाटन को लेकर बिरसा परियोजना के नए साइलो सीएचपी के समीप भव्य समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल सीएमडी बी वीरा रेड्डी एवं विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर (टेक्निकल) बी साइराम रहे. वहीं आए हुए अतिथियों का स्वागत महाप्रबंधक अजय सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया.

धूल व प्रदुषण से राहत मिलेगी

अतिथियों के स्वागत में शांति निकेतन विद्यालय उरीमारी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. वहीं कार्यक्रम के बीच में सभी अतिथियों द्वारा शिलापट्ट का अनावरण किया गया. इस दौरान सीसीएल सीएमडी बी वीरा रेड्डी ने कहा कि साइलो सीएचपी के शुरू होने से बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगी. लोगों को सड़क पर चलने वाले गाड़ियों से उड़ने वाले धूल व प्रदुषण से राहत मिलेगी. कोयला निकासी प्रक्रियाओं में दक्षता और स्थिरता के एक नए युग कि शुरुआत होगी और परिवहन समय और डिस्पैच लागत दोनों कम होगी. जिससे समग्र उत्पादन और मुनाफे में वृद्धि होगी.

ये रहे मौजूद

इस मौके पर सीसीएल बरकासयाल महाप्रबंधक अजय सिंह, बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी शिवा दास, उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार, सयाल डी परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार, भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार पाठक, हेंदेगिर परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा,एसओ इएंड एम अमरेन्द्र कुमार,एस ओसी आर प्रधान, जयंत कुमार,एन के सिंह, सिकंदर कुमार सहित ट्रेड यूनियन से एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेन्द्र कुमार, बिन्धाचल बेदिया, संजीव बेदिया, सोनाराम मांझी,शशी भूषण सिंह,दशई मांझी, नरेश मंडल, सत्यनारायण रेड्डी, श्रीकांत गुप्ता,बच्चन पांडेय, रामनरेश सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, देवेन्द्र सिंह, संजय करमाली,सुरज बेसरा, दिनेश करमाली, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, कानू मरांडी, अशोक शर्मा, दशरथ कुर्मी, महादेव बेसरा, डा जीआर भगत,हरिनाथ महतो, उरीमारी पंचायत मुखिया कमला देवी,पंसस बभनी देवी, गीता देवी,  संजय मिश्रा, संजय यादव, महादेव मांझी, कार्तिक मांझी, बिनोद मिश्रा,चमन मुंडा, सीताराम किस्कू, विश्वनाथ मांझी, गणेश गंझू, राजेन्द्र गंझू, बासदेव साव, भवानी शंकर प्रसाद, कौलेश्वर मांझी, देवकांत शर्मा, जगतार सिंह,मोहन सोरेन, प्रदिप रजवार, राजेश सिंह, सतीश मोहन मिश्रा आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: पांच पुलिसकर्मियों की शहादत में शामिल माओवादी गिरफ्तार, 50 हजार का था इनामी

Share.
Exit mobile version