रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (मंगलवार) सुबह 10 बजे रांची-बनारस समेत 10 वंदे भारत ट्रेनों का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस अवसर पर रांची रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद रहे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बात की हमें बेहद खुशी हो रही है कि हमें एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल रही है. यह झारखंड के लिए भी बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व का पांचवा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. हमें उम्मीद है ये जल्द ही यह तीसरे नंबर पर होगा. आज सभी जगहों पर कई ट्रेनों की सौगात मिल रही है. भारतीय रेलवे के कारण आज ट्रेनें समय पर आ रही हैं. पिछले कुछ वर्षों में माल गाड़ी की कनेक्टिविटी में भी जबरदस्त सुधार देखने को मिला है.

राज्यपाल ने आगे कहा कि आज रांची के आसपास भी रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार हो रहा है. 350 करोड़ से भी अधिक की राशि आज रेलवे रांची में खर्च कर रहा है. मैं यकीन के साथ कहता हूं कि आने वाले समय में इसमें और भी सुधार देखने को मिलेगा. इसके अलावा मैं यहां के बच्चों को भी बधाई देता हूं, जो आज देश के विकास के लिए चिंतित है. यही भारत का भविष्य है.

राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कही ये बातें

मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि जो लोगों की सोच थी, सपना था, आज उसे पीएम मोदी पूरा करने जा रहे हैं. देश को विकास की जरूरत थी. लेकिन इस पर किसी ने चिंता नहीं की. लोगों को केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाने की चिंता थी. लेकिन पीएम मोदी ने देश की जरूरत को समझा. इसलिए रेलवे के क्षेत्र में विकास करने के लिए वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी.

18 मार्च से नियमित चलेगी वंदे भारत

बता दें कि यह ट्रेन रांची से सुबह 5.10 बजे खुलेगी और दोपहर 1.00 बजे बनारस पहुंचेगी. वहीं बनारस से ट्रेन शाम 4.05 बजे खुलेगी व रांची रात 11.55 बजे पहुंचेगी. रांची से बनारस का सफर 7 घंटे 50 मिनट का होगा. यह ट्रेन नियमित रूप से 18 मार्च से चलेगी. सप्ताह में एक दिन गुरुवार को ट्रेन का परिचालन नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में आज 9 नामों पर लगेगी मुहर

Share.
Exit mobile version