तिरुवनंतपुरम: देश के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन ‘गगनयान’ पर जाने वाले चार भारतीय एस्ट्रोनॉट को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में सम्मानित किया. इस मिशन पर जाने वाले अंतरिक्ष यात्रियों में ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला का चयन किया गया हैं. मंगलवार को पीएम मोदी ने चारों को बैज देकर सम्मानित किया. इस दौरान इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान मौजूद रहे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi reviews the progress of the Gaganyaan Mission and bestows astronaut wings to the astronaut designates, Group Captain Prashanth Nair, Group Captain Ajit Krishnan, Group Captain Angad Pratap and Wing Commander Shubhanshu Shukla. pic.twitter.com/Yyiv499ARp
— ANI (@ANI) February 27, 2024
बता दें कि गगनयान भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन होगा. इसरो का गगनयान मिशन साल 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि इसके शुरुआती चरणों को इसी साल तक पूरा किया जा सकता है. साथ ही एक व्योममित्र रोबोट को भी गगनयान के साथ अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. गगनयान का मिशन तीन दिन तक चलेगा. इस मिशन का उद्देश्य 400 किलोमीटर की पृथ्वी की निचली कक्षा पर मानव को अंतरिक्ष में भेजना और उन्हें सुरक्षित पृथ्वी पर वापस लाना है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार नक्सली ढेर
ये भी पढ़ें: ED ने सीएम केजरीवाल को जारी किया 8वां समन, 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया