ओडिशा : पांचवें चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा के पुरी में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार संवित पात्रा के समर्थन में रोड-शो किया. यहां रोड शो करने के बाद पीएम मोदी ने ढेंकनाल में रैली की. रोड में शो में पीएम मोदी के साथ संबित पात्रा भी दिखाई दिए. प्रधानमंत्री के रोड की शुरुआत सोमवार को सुबह 8 बजे से हुईं. यहां 25 में को वोटिंग होनी है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi conducts a roadshow in Puri, Odisha in support of BJP candidate from the Parliamentary constituency, Sambit Patra.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/kcLTOoCey8
— ANI (@ANI) May 20, 2024
बता दें कि करीब 2 दशकों से भी अधिक समय से पुरी सीट नवीन पटनायक की बीजू जनता दल का गढ़ रहा है. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा के संबित पात्रा ने BJD के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी थी. इसलिए भाजपा एक बार फिर से इस सीट को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी. बीते चुनाव में 5,38,321 वोट पिनाकी मिश्रा तो वहीं, 5,26,607 वोट संबित पात्रा को मिले. हार का अंतर 11,714 वोट का रहा था.
इसे भी पढ़ें: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा-दुख की घड़ी में साथ खड़ा है भारत