गाजियाबाद : पीएम मोदी दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने कोलकाता से वर्चुअली नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही पीएम मोदी ने दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक के दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर को विस्तार दिया. ‘नमो भारत’ ट्रेन दुहाई से मोदी नगर नॉर्थ तक चलेगी. नमो भारत ट्रेन के इस दूसरे चरण में 17 किलोमीटर का सेक्शन का उद्घाटन किया गया है. यात्री साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक जनरल कोच में 90 रुपये में सफर कर सकेंगे. प्रीमियम कोच का किराया 180 रुपये होगा. इससे पहले नमो भारत ट्रेन का संचालन 20 अक्तूबर 2023 को हुआ था. अब 17 किलोमीटर लंबे दुहाई से मोदी नगर नार्थ तक का संचालन शुरू होने से कुल 34 किलोमीटर पर संचा्लन शुरू हो गया है. अब यात्री साहिबाबाद से मोदी नगर तक यात्रा कर सकेंगे.
Hon’ble PM Shri @narendramodi flagged off a multitude of metro train services, amping up the Metro network Nationwide.#ModiSarkarKiGuarantee#RailInfra4India#RailInfra4WestBengal pic.twitter.com/1Et7nXcCGX
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 6, 2024
साहिबाबाद से मोदी नगर तक 8 स्टेशन
साहिबाबाद से मोदी नगर के 34 किलोमीटर के रूट पर आठ स्टेशन हैं. इसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ शामिल हैं. आम यात्रियों के लिए ट्रेन का संचालन 24 घंटे बाद शुरू होगा.
ये है किराया
साहिबाबाद से मोदी नगर नॉर्थ – 90 रुपये
गाजियाबाद से मोदी नगर नॉर्थ – 80 रुपये
गुलधर से मोदी नगर नार्थ – 60 रुपये
दुहाई से मोदी नगर नार्थ – 50 रुपये
दुहाई डिपो से मोदी नगर नॉर्थ- 50 रुपये
मुराद नगर से मोदी नगर नॉर्थ – 30 रुपये
मोदी नगर साउथ से मोदी नगर नॉर्थ- 20 रुपये
इसे भी पढ़ें: सांसद गीता कोड़ा की मां का निधन, झींकपानी में होगा अंतिम संस्कार