नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल की दीवाली को “विशेष” बताते हुए कहा कि 500 साल के इंतजार के बाद भगवान राम पहली बार अयोध्या में अपने नए मंदिर में दीवाली मनाएंगे. वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, “यह पहली दीवाली है जो भगवान राम के साथ उनके पवित्र मंदिर में मनाई जाएगी.” धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान करने की जानकारी दी. उन्होंने हरियाणा सरकार की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता की सराहना की, कहकर कि “हरियाणा ने बिचौलियों के बिना युवाओं को नौकरियां देकर एक मिसाल पेश की है.” खादी की बिक्री में 400% वृद्धि का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह ग्रामीण विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने ‘लखपति दीदी योजना’ का उल्लेख करते हुए कहा कि 10 करोड़ से अधिक महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं.

अंत में, पीएम मोदी ने सरकारी कर्मचारियों से उत्कृष्टता का उदाहरण पेश करने की अपील की, “हमें मिलकर उज्ज्वल भविष्य और ‘विकसित भारत’ का निर्माण करना है.”

Share.
Exit mobile version