रांची : पीएम नरेन्द्र मोदी ने रांची-हावड़ा समेत देश के 11 राज्यों के लिए 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई. कहा- वंदे भारत ट्रेन जल्द ही देश के हर हिस्से को कनेक्ट करेगी. मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 वर्षों में रेलवे सिस्टम में अभूतपूर्व परिवर्तन किया है. आज स्टेशन साफ है. नई सुविधाएं दी जा रही हैं, देशभर में रेलवे स्टेशनों की पुरानी व्यवस्था को बदलकर आज की और भविष्य की जरूरतों के अनुसार नवनिर्माण किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ महीनों पहले अमृत भारत स्टेशन की 508 स्टेशन का भूमिपूजन किया था.
इसको लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर सारी तैयारियां पहले से पूरी कर ली गई थीं. प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पंडाल बनाया गया है. एलइडी स्क्रीन लगाई गई है. पटरी व चहारदीवारी का रंग-रोगन किया गया है. सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मंत्री हफीजुल हसन, सांसद आदित्य साहू, संजय सेठ, महुआ माजी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
ट्रेन का सामान्य परिचालन 27 सितंबर से होगा. ट्रेन मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 20898 रांची से सुबह 5.15 बजे खुलेगी व मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटा व खड़गपुर होते हुए हावड़ा पहुंचेगी. वहीं, हावड़ा से ट्रेन संख्या 20897 दोपहर 3:45 बजे खुलेगी और रात 10:50 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन में बुकिंग शुरू है.
रांची–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस समेत देश भर में वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ट्रेन दोपहर 12.30 बजे रांची स्टेशन से खुली और शाम 5.10 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची. यहां केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो और कई जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शाम 5.52 बजे ट्रेन हावड़ा की ओर रवाना हो गई. इस दौरान रेलवे कर्मचारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
20898/20897 रांची–हावड़ा–रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 27 सितंबर से आम लोगों के लिए शुरू होगी. रांची से यह ट्रेन सुबह 5.15 बजे खुलेगी और 8.40 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. पांच मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन 8.45 बजे हावड़ा की ओर रवाना हो जायेगी. दोपहर 12.20 बजे यह ट्रेन हावड़ा पहुंचेगी. हावड़ा से यही ट्रेन दोपहर 3.45 बजे हावड़ा से खुलेगी और शाम 7.05 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन रात 10.50 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी. टाटानगर से हावड़ा की दूरी 3 घंटा 40 मिनट में तय करेगी. रांची से खुलने के बाद यह मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, खगड़पुर में रुकेगी. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी.
टाटा से हावड़ा यात्रा के लिए चेयरकार के लिए 810 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1510 रुपए चुकाने होंगे. वहीं रांची के लिए चेयरकार के लिए 850 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1495 रुपए देने होंगे.
कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था का माहौल रहा. करीब 15 मिनट तक एक तरफ भाजपा कार्यकर्ता पार्टी जिंदाबाद करते रहे, तो दूसरी तरफ आयोजक बार-बार शांति की अपील करते रहे. अंततः डीआरएम को माइक संभालनी पड़ी. बार-बार अपील के बाद उन्हें यह कहना पड़ा कि यही स्थिति रही तो कार्यक्रम को रोकना पड़ेगा. वहीं स्टेशन में आने वाले लोगों के लिए नाश्ते की भी व्यवस्था रही.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.