Joharlive Desk
पथानमथिट्टा : मार थोमा ईसाई समुदाय के आध्यात्मिक प्रमुख जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन का रविवार तड़के थिरुवल्ला (पथानमथिट्टा) जिले में निधन हो गया है।
वह 90 वर्ष के थे और साल 2007 से मार थोमा ईसाई समुदाय के प्रमुख थे। उनका जन्म 27 जून 1931 को हुआ था। उम्रदराज संबंधित बीमारी की वजह से वह एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती थे जहां आज तड़के सुबह करीब 2.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष जून के प्रारंभ में जोसेफ मारथोमा के 90वें जन्मदिन के अवसर पर समारोहों का श्रीगणेश किया था।
मार थोमा ईसाई समुदाय के बड़ु सारे संख्या में अनुयायी हैं और जोसेफ मार थोमा की पहचान दूरदृष्टि और करुणा के साथ मानवता की भलाई के लिए सदैव खड़े रहने के तौर पर थी। मार थोमा सीरियन चर्च केरल में स्थित एक सुधारित प्राच्य सीरियाई चर्च है।
मारथोमा ईसाई समुदाय के सदस्यों का मानना है कि वे सेंट थॉमस के वंशज हैं, जो यीशु मसीह के 12 ईसाई धर्म के प्रचारकों में से एक हैं। यह स्वदेशी चर्च देश में कई शैक्षिक और स्वास्थ्य संस्थान भी चलाता है।
जोसेफ मार थोमा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘डॉ. जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन (मार थोमा चर्च के प्रमुख) एक उल्लेखनीय व्यक्तित्व वाले शख्स थे जिन्होंने मानवता की सेवा की और गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। उनमें सहानुभूति और विनम्रता की प्रचुरता थी। उनके नेक आदर्शों को हमेशा याद किया जाएगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’