Ranchi : आज भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों में ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि ईद-उल-फ़ितर की बधाई. यह त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए. आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले, ईद मुबारक! रमजान के पाक महीने के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाती है. यह मुसलमानों के लिए एक खास दिन होता है. देश में ईद का चांद रविवार को दिखाई दिया है, जिसके बाद सोमवार को ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.
Greetings on Eid-ul-Fitr.
May this festival enhance the spirit of hope, harmony and kindness in our society. May there be joy and success in all your endeavours.
Eid Mubarak!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 31, 2025
![]()
वहीं CM हेमंत सोरेन नें भी देशवासियों को ईद के मौके पर ईद मुबारक कहा, उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा ‘अमन, भाईचारे और सौहार्द का त्योहार ईद-उल-फितर की सभी को दिली मुबारकबाद। आप सभी स्वस्थ, सुखी और खुशहाल रहें, यही दुआ करता हूँ। ईद मुबारक
अमन, भाईचारे और सौहार्द का त्योहार ईद-उल-फितर की सभी को दिली मुबारकबाद। आप सभी स्वस्थ, सुखी और खुशहाल रहें, यही दुआ करता हूँ।
ईद मुबारक #EidMubarak pic.twitter.com/kEveLVy2kh
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 31, 2025
Also Read : ईद और सरहुल के बाद झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, होगी झमाझम बारिश
Also Read : MI vs KKR : कोलकाता का मुंबई में खराब RECORD, जानें वानखेड़े की पिच रिपोर्ट
Also Read : गर्मियों में मटके का पानी पीने के कई फायदे, जानें मटके को कैसे रखें चकाचक और ठंडा
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 31 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : नक्सलियों की बड़ी साजिश फिर नाकाम, दो शक्तिशाली IED बम डिफ्यूज
Also Read : उड़ीसा से गांजा की खेप लाकर करता था सप्लाई, रातू पुलिस ने 22 किलो के साथ रंगेहाथ पकड़ा