अबू धाबी: अपने दो दिवसीय खाड़ी देश के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गए हैं. अबू धाबी पहुंचने पर यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका स्वागत किया. बता दें कि 2015 के बाद से पीएम मोदी 7वीं बार यूएई के दौरे पर गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम अहलान मोदी को संबोधित करेंगे. वहीं 14 फरवरी को अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर के समापन समारोह में भी शामिल होंगे. इसके बाद बुधवार को पीएम मोदी कतर की राजधानी दोहा की यात्रा करेंगे.
أنا ممتن للغاية لأخي صاحب السمو @MohamedBinZayed، على الوقت الذي أمضيه في استقبالي في مطار أبو ظبي.
وإنني أتطلع إلى زيارة مثمرة من شأنها تعزيز الصداقة بين الهند والإمارات العربية المتحدة. pic.twitter.com/VltQVXgdxG
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2024
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर यूएई में विशेष तैयारी की गई है. उनके स्वागत के लिए ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान महिलाएं पारंपरिक अंदाज में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी. प्रधानमंत्री के स्वागत में महिलायें ‘घूमर’ नृत्य का प्रदर्शन करेंगी. वहीं 1000 कलाकार भी उनके स्वागत को लेकर अपनी प्रस्तुति देंगे.
ये भी पढ़ें: बिजली बिल भुगतान के नाम पर करते थे ठगी, चार साइबर चढ़े पुलिस के हत्थे