नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गांधी जयंती के अवसर पर लोगों से स्वच्छता मुहिम में भाग लेने की अपील की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, “गांधी जयंती पर आज अपने युवा साथियों के साथ स्वच्छता आभियान का हिस्सा बना. मेरा आप सभी से आग्रह है कि आज आप भी अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बनें. आपकी इस पहल से ‘स्वच्छ भारत’ की भावना और मजबूत होगी.” इस पहल के तहत, पीएम मोदी ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने आसपास की सफाई में योगदान दें और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएं. उनका मानना है कि छोटी-छोटी कोशिशें मिलकर एक बड़ा बदलाव ला सकती हैं. उन्होंने कहा कि आज स्वच्छ भारत के 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं, जो भारत को स्वच्छ बनाने और बेहतर स्वच्छता सुविधाएं सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण सामूहिक प्रयास है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन सभी को सलाम करता हूं जिन्होंने इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए काम किया है.’’

बता दें कि महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत के स्‍वप्‍न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री मोदी जी ने दो अक्‍टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. उन्होंने इसके सफल कार्यान्वयन के लिए भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की थी.

Share.
Exit mobile version