नई दिल्ली : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त की राशि 28 फरवरी को जारी होने वाली है. इसका मतलब है कि इस दिन किसानों के अकाउंट में पीएम किसान योजना के तहत 2,000 रुपये की राशि आएगी. हालांकि, इस योजना का लाभ कई किसानों को नहीं मिलेगा. अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द ई-केवाईसी (e-KYC) और जमीन का सत्यापन करवा लेना चाहिए. सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है उन्हें इस योजना के लाभ से वंचित रहना होगा.

बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि किस्तों के तौर पर दी जाती है. हर किस्त में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये की राशि आती है. पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है. सरकार डीबीटी माध्यम से किसानों के अकाउंट में यह राशि जारी करती है.

क्या आप जानते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिल पाएगा या नहीं? तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि किन किसानों को लाभ मिल सकता है और किन्हें नहीं

ये हैं वो किसान :

नंबर 1

अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और आपने भू-सत्यापन का काम पूरा करवा लिया है, तो आप योजना के अंतर्गत 16वीं किस्त से लाभान्वित हो सकते हैं. पर अगर आपने ये काम नहीं करवाया है, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं.

नंबर 2

अगर आपने अपने बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक नहीं करवाया है, तो भी आपकी किस्त अटक सकती है. लेकिन अगर आप ये काम करवा चुके हैं, तो आपको लाभ मिल सकता है. अपने बैंक जाकर आपको ये काम करवाना होता है.

नंबर 3

योजना के अंतर्गत अगर आप लाभ चाहते हैं, तो आपको ई-केवाईसी का काम पूरा करवाना होता है. अगर आप ये करवा चुके हैं, तो आपको 16वीं किस्त का लाभ मिल सकता है, लेकिन अगर आपने ये नहीं करवाया है तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं.

नंबर 4

अगर आपके आवेदन फॉर्म में कोई गलती है, जैसे- नाम में, आधार नंबर में, जेंडर में या आपके द्वारा दी गई बैंक खाते की जानकारी गलत है आदि. तो भी आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं. पर अगर आपने ये गलतियां नहीं की है या इन्हें ठीक करवा चुके हैं, तो आपको किस्त मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें: सीएम नीतीश का ऐलान, बिहार में नहीं होगी बिजली फ्री, देने होंगे पैसे

Share.
Exit mobile version