नई दिल्‍ली :भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार की सुबह मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया. वह 98 साल के थे. ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से विख्‍यात दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान था. उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर में हुआ था. उनकी मौत के बाद पाकिस्‍तान के लोग भी शोक में हैं.

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शाक जताया है. उन्‍होंने कहा, ‘दिलीप कुमार के निधन की खबर से दुखी हूं. मैं एसकेएमटीएच प्रोजेक्‍ट के शुरू होने के दौरान फंड जुटाने के लिए उनकी ओर से दिए गए समय के निए उनकी उदारता को नहीं भूल सकता. सिर्फ पहला दस फीसदी फंड जुटाने के लिए ही यह बहुत कठिन वक्‍त है, लेकिन लंदन और पाकिस्‍तान में उनकी मौजूदगी से बड़ी मात्रा में धन आया था.’ इमरान खान ने आगे कहा, ‘ इन सबके इतर, मेरी पीढ़ी के लिए दिलीप कुमार बेहद प्रतिभाशाली एक्‍टर थे.

पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया है. पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वी ने कहा, ‘ मैं अभिनेता दिलीप कुमार के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. वह एक शानदार कलाकार, विनम्र इंसान और शानदार व्‍यक्तित्‍व के धनी थे.’

वहीं मंत्री फवाद चौधरी ने भी पाकिस्‍तान के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान निशान-ए-इम्तियाज से सम्‍मानित अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया. उन्‍हेांने कहा, ‘दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे. वह एक प्रतिष्ठित कलाकार थे. उन्‍हें पूरी दुनिया में करोड़ों लोग प्‍यार करते थे. दुनिया के ट्रेजेडी किंग को हमेशा याद किया जाएगा.’

इसके अलावा पाकिस्‍तान के क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने भी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी. उन्‍होंने कहा, ‘यूसुफ खान (दिलीप कुमार) के निधन से पाकिस्‍तान से लेकर मुंबई और पूरी दुनिया में उनके प्रशंसकों की बड़ी क्षति हुई है. वह हमारे दिल में हमेशा रहेंगे.’

हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाने वाले दिलीप कुमार ने 1944 में ‘ज्वार भाटा’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे करियर में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’ तथा ‘राम और श्याम’ जैसी अनेक हिट फिल्में दीं. वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे.

Share.
Exit mobile version