रांचीः देवघर में त्रिकूट पर्वत रोपवे हादसे में मंगलवार को ही बचाव कार्य पूरा हो गया. इसमें वायुसेना, आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम के साथ रोपवे मेंटिनेंस का काम देखने वाले पन्ना लाल ने कई लोगों की जान बचाई. इनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार रात आठ बजे बातचीत की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेस्क्यू टीम में शामिल जवानों और पन्नालाल का हौसला बढ़ाया. पहले दिन जब राहत कार्य शुरू भी नहीं हो पाया था, तब ही पन्नालाल ने स्थानीय लोगों की मदद से कई लोगों को बचा लिया था. बाद में रात हो गई और अगले दिन फोर्स ने राहत कार्य शुरू किया.
गृहमंत्री अमित शाह ने आईटीबीपी, वायुसेना समेत बचाव दल के लोगों को बधाई दी और उत्साहवर्धन किया. कहा कि ये साझी सफलता है. 2014 के पहले आपदा प्रबंधन का दृष्टिकोण रिलीफ आधारित था, लेकिन अब मानव का जीवन बचाना लक्ष्य बना. अब टीम समन्वय से काम कर लोगों को बचाने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. त्रिकूट हादसा इसका उदाहरण है. जिसमें जिला प्रशासन समेत सभी ने अच्छी तालमेल से काम किया और नुकसान कम से कम किया. जो लोग बचकर आएं हैं उनको शुभकामनाएं देता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि तीन दिनों तक बचाव दल ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया. पूरे देश ने आपके साहस को सराहा है. हालांकि हमें दुख है कुछ साथियों का जीवन हम नहीं बचा पाए. पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदना है. सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बाद में पीएम मोदी ने एनडीआरएफ टीम से रोपवे ट्रॉली से बचाव की तैयारी के बारे में पूछी और इस रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल दूसरी टीम से भी बात की. पीएम मोदी ने बचाव अभियान के डॉक्युमेंटेशन की सलाह दी. ताकि इसे ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सके.