रांची: प्रधानमंत्री के रोड शो और स्वागत को लेकर बीजेपी की ओर से 10 जगहों पर तैयारी की गई थी. बिरसा चौक से लेकर राज भवन तक बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश देखने लायक था. कहीं पर ढोल नगाड़े के साथ पारंपरिक वेशभूषा में उनका स्वागत किया गया तो कहीं पर इस्कॉन के मंडली को भजन के लिए बुलाया गया था. छऊ नृत्य के लिए कलाकारों को बुलाया गया था. सहजानंद चौक पर भी स्थानीय भाषा में स्वागत गीत गाए गए. प्रदेश अध्यक्ष से लेकर कार्यकर्ता सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर उत्सुक रहे. हर कोई बस उनकी एक झलक पाने को बेताब था.
इंतजार करती रही जनता
बिरसा चौक से लेकर राज भवन तक सभी कट को बंद कर दिया गया था. जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गई थी. जिसके पीछे से लोग अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री का दीदार कर रहे थे. हर कोई उन्हें अपने मोबाइल में कैद करना चाहता था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने भी जनता को निराश नहीं किया और हाथ हिला कर अभिवादन करते रहे. छोटे-छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग भी हाथों में पोस्टर लेकर रोड किनारे से प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे थे. ठंड के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं थी.