रांची : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) की ओर से डोरंडा में 24 जिलों के डालसा का चौथा समागम आयोजित किया गया. जिसमें रांची जिले से बेहतर कार्य सेवा में अपना योगदान देने के लिए डालसा रांची सिविल कोर्ट की पारा लीगल वालेंटियर (पीएलवी) अनिता देवी को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष सह हाइकोर्ट के न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने किया. अनिता देवी को रिम्स में स्थापित लीगल एड क्लिनिक के माध्यम से मरीजों की सेवा, इलाज में मदद, लावारिस लोगों का सहारा बन कर उनके इलाज और मरीज के परिजनों का सहयोग करने के इस बेहतर योगदान पर सम्मानित किया गया है. यह सम्मान झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश एके राय के द्वारा दिया गया. मौके पर हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति डॉक्टर एसएन पाठक, जस्टिस एस के द्विवेदी, जस्टिस रत्नाकर भेंगरा, जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, झालसा की सदस्य सचिव रंजना अस्थाना सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे.विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: JEE main-1 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक