Joharlive Team
रांची। खूंटी में पीएलएफआई का सब जोनल कमांडर लाका पहन दस्ता और पुलिस के बीच मुठभेड़ में पुलिस को सफलता मिली है। यह कार्रवाई आज अड़की थाना क्षेत्र के बिरसौर्रा गांव के पास हुई है। खूंटी पुलिस और सीआरपीएफ 94 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली है। कुछ देर तक दोनों तरफ से फायरिंग हुई। मगर, पुलिस बल को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर अपने हथियार छोड़ के भाग गए। इस दौरान पुलिस को राइफल, देशी हथियार, जिंदा गोली समेत कई समान मिले है। उक्त जानकारी खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने दी। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना पर जंगल मे अभियान चलाया गया था। मुठभेड़ के बाद लाका पहन समेत दस्ते के अन्य सदस्यों की खोजबीन के लिए छापेमारी अभियान जारी है। जल्द ही इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिल सकती है।
इन-इन सामानों की हुई है बरामदगी
.315 का राइफल, एक देशी पिस्टल,02 देशी कट्टा, 37 गोली ,12 मोबाइल, सिम कार्ड 05, चार्जर 05 , घडी एक, पिठु बैग 04, कंबल 05, पीएलएफआई का लेटर पैड 25 , डायरी 04 और चटाई 2 पीस शामिल है।