रांची: PLFI का कुख्यात नक्सली चूहा बिहार से गिरफ्तार हुआ है. राजधानी सहित राज्यभर के कई जिलों में चूहा का आतंक था. इसपर. अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा को झारखंड के एटीएस, स्पेशल ब्रांच और जगुआर की संयुक्त टीम ने चूहा को पकड़ा है. अवधेश जयसवाल झारखंड में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य है.
PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के बाद संगठन में चूहा का ही राज चलता है. चूहा के कहने पर उग्रवादी उसके हिसाब से काम कर रहे हैं. चूहा तय करता था कि किस कारोबारी से कितना पैसा लेना है. चूहा का लोकेशन मिलने के बाद भी पुलिस उसतक पहुंची. झारखंड के कई कारोबारियों ने चूहा का फोटो पुलिस को दिया है. चूहा वीडियो कॉल से लेवी की मांग करता था. इसी वजह से कारोबारियों ने चूहा का फोटो ले लिया और पुलिस को दे दिया. चूहा किसी भी कारोबारी को फोन कर पैसे की मांग कर देता है. झारखंड पुलिस के द्वारा चूहा जयसवाल पर दो लाख रुपये का इनाम है.