Johar live team

रांची। लापुंग के हुलसू गांव में गुला साहू उर्फ राजकुमार हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रांची पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सुखराम होरो उर्फ थोथे, सनिका होरो उर्फ राहुल होरो, मनोज आइंड, अब्राहम होरो, समीर होरो उर्फ डेंबा और सोनू लोहरा शामिल है। उक्त जानकारी ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि हत्या का मुख्य वजह पीएलएफआई के एरिया कमांडर गोपाल होरो के रिश्तेदार से बकझक और लड़ाई है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना मे इस्तेमाल आठ मोबाइल तथा सिम कार्ड बरामद किया गया है।
उन्होंने कहा कि 19 मई को लापुंग थाना क्षेत्र के गुला साहू उर्फ राजकुमार को दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने घर के आंगन से बाहर निकाल कर लाठी डंडा से मारपीट करते हुए गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। इसके बाद घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी किया गया।

  • एरिया कामांडर के रिश्तेदार से लड़ाई व बकझक पड़ा महंगा

ग्रामीण एसपी ने कहा कि पीएलएफआई एरिया कमांडर गोपाल होरो के रिश्तेदार से मारपीट और गाली गलौज करने को लेकर गुला साहू उर्फ राजकुमार की हत्या हुई है। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है कि कुछ दिनों पूर्व गुला साहू उर्फ रामकुमार साहू के भतीजा के साथ फरार पीएलएफआई एरिया कमांडर गोपाल होरो के रिश्तेदार और अन्य लोगों के साथ मारपीट हुई थी। इस मारपीट के विरोध में गुला अपने गांव के अन्य लोगों के साथ पीएलएफआई एरिया कमांडर के गांव कथकुंवारी जाकर अपने परिवार वालों के साथ मारपीट करने वाले लोगों के साथ जाकर हाथापाई और गाली-गलौज किया था। उसी समय कथकुंवारी बरटोली के फरार पीएलएफआई एरिया कमांडर गोपाल होरो के रिश्तेदार एवं अन्य लोगों के द्वारा गुला को जान से मार देने की धमकी दी। इसके बाद घटना के दिन फरार पीएलएफआई एरिया कमांडर चार अन्य लोगों का सहयोग लेते हुए अपने तीन सहयोगियों के साथ हत्या की घटना को अंजाम देकर मौके से भाग गया था।

Share.
Exit mobile version